रीवा के थाना प्रभारी ने पत्नी और खुद को मारी गोली, दोनों की मौत, घटना से सनसनी

एमपी के रीवा जिले के थाना पनवार के थाना प्रभारी ने शहडोल स्थित घर में पत्नी और खुद को गोली मार दी है। दोनों की मौत।

Update: 2021-10-30 14:48 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

शहडोल। रीवा के पनवार थाना में बतौर थाना प्रभारी जिम्मा सम्हाल रहें पुलिस एसआई हीरा सिंह और उनकी पत्नी का उनके शहडोल स्थित घर के अंदर खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने पाया कि पति-पत्नी को गोली लगी हुई है। प्रथम दृष्टा में यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

शहडोल के सिटी कोतवाली थाना की पुलिस जानकारी मिलने के बाद पटेल नगर स्थित पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) हीरा सिंह के घर में पहुच कर घटी वारदात की जांच करने मे जुटी हुई है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुचें है।

दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस

बताया जा रहा है कि शहडोल की कोतवाली पुलिस पटेल नगर स्थित उप निरीक्षक के घर पहुची तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके चलते पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी है, और अंदर पाया कि पति-पत्नी का शव पड़ा हुआ है। उनके शरीर गोली लगी हुई है।

रीवा के पनवार थाना में था पदस्थ

पुलिस सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह रीवा जिले के पनवार थाना में थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थें। बताया जा रहा है कि शनिवार को वे थाना में शहडोल जाने की बात कह कर अपने वाहन से निकले थें। तो वही शहडोल स्थित उनके घर में पत्नी के साथ उनका शव मिला है।

पुलिस का मानना है कि तनाव के चलते वे अचानक रीवा से निकले और शहडोल स्थित घर पहुचे तो पत्नी को गोली मारने के बाद खुद पर भी गोली चला लिए है, बहरहाल पुलिस पति-पत्नी की मौत मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस की जांच के बाद ही घटना पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी तथा मौत का कारण सामने आ पाएगा।

विभाग के लोग भी हतप्रभ

पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह और उनके पत्नी की गोली लगने के कारण जिस तरह से मौत हुई है उससे पुलिस विभाग के लोग भी हतप्रभ है। तो वही घटना से रीवा पुलिस में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

Tags:    

Similar News