रीवा: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, जल्द तैयार होगा प्लेटफॉर्म क्रमांक 3, 4 और 5
रीवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3, 4 और 5 का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। पिछले 6 साल में इन तीनों प्लेटफार्म का 85 फीसदी ही निर्माण हो सका है।
रीवा (Rewa News): रीवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3, 4 और 5 का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। पिछले 6 साल में इन तीनों प्लेटफार्म का 85 फीसदी ही निर्माण हो सका है। इसमें स्ट्रक्चर खड़ा करने का कार्य पूर्ण हुआ है परंतु फिनिशिंग का अधिकांश कार्य अभी भी शेष है। ऐसे में तय समय फरवरी 2024 तक निर्माण कार्य पूरा होना मुश्किल लग रहा है। अभी प्लेटफार्म 4-5 पर टीनशेड लगाने का काम जारी है। दोनों प्लेटफार्म में 620 मीटर लम्बा टीनशेड है। इसके लिए पोल खड़े हो चुके है। अब टीनशेड लगाया जाना है।
तीनों प्लेटफार्म का निर्माण नवम्बर 2017 में शुरू हुआ था। सतना की एजेंसी को रेलवे ने उक्क निर्माण का ठेका दिया था। तब से 620 मीटर प्लेटफार्म का निर्माण धीरे-धीरे रेंग रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा अभी सिर्फ सिविल कंसस्ट्रक्शन ही प्लेटफार्म का कराया जा सका है, जिसकी फिनिशिंग अभी नहीं हुई।
प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 में कंक्रीट बिछाने का कार्य हो गया है। अब फर्श में कोटा स्टोन लगाने का कार्य होना है। दोनों प्लेटफार्म में वाटर स्टेण्ड बनाया जा रहा है। कुल 10 वाटर स्टैण्ड बनने हैं, जिनमें से अभी तक 5 ही तैयार हो पाये हैं। दोनों प्लेटफार्म में अभी बिजली फिटिंग का कार्य कहीं नहीं हुआ है। उक्त कार्य पूरा करने में निर्माण एजेंसी को दो माह से अधिक समय लग सकता है.