REWA: अपराध-पर-अपराध, रेप की जमानत के लिए लूट, फिर उसी पैसों किये महाकाल के दर्शन, अब सलाखों में
MP Rewa News: पान व्यापारी के साथ लूट करने वाले मुख्य आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस से किया गिरफ्तार.
MP Rewa Crime News: अपराध-पर-अपराध का यह मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां लूट मामले में पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश उर्फ चुन्नू प्रजापति पिता समय लाल प्रजापति 18 साल निवासी धोबिया टंकी से पुलिस ने पूछताछ की है। उसने पुलिस को बताया कि रेप केस में जमानत कराने के लिए उसने पान मसाला व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी। लूट करने के बाद उसे हिस्से में मिले एक लाख रूपये में वह उज्जैन भी गया था और महाकाल के दर्शन करने के बाद घर लौटा आया।
यह था मामला
पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रभाकर साहू उर्फ लाला पिता श्यामलाल साहू 38 वर्ष निवासी अशोक नगर नगरिया थाना में शिकायत किया था कि वह 18 अगस्त को अपनी दुकान बंद कर 10.30 बजे अपने घर अपनी एक्टिवा स्कूटी से जा रहा था। पाण्डेय टोला स्कूल के पास पहुंचा तभी सामने से एक काले कलर की मोटर सायकल द्वारा मेरी स्कूटी के सामने बेडा लगा दिया पीछे से 2-3 लड़के आए और मुझे और मेरे नौकर को धक्का दे दिया और हम वहीं गिर गए आरोपी मेरी स्कूटी लेकर भाग गए। जिसमे तीन लाख के करीब रुपये स्कूटी की डिग्गी मे थे एवं राजश्री एवं पान पराग के कूपन करीब बीस हजार के थे फरियादी की सूचना पर से थाना सिटी कोतवाली मे अपराध दर्ज किया गया था।
सीसीटीव्ही से आरोपी की पहचान
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना एवं घटनास्थल के आस पास के रास्तो के सीसीटीव्ही कैमरे मे आरोपियो की पता तलाश की गयी, जिसमे आरोपी को सीसीटीव्ही कैमरे मे स्कूटी लेकर भागते देखा गया सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। जिसमे आरोपी दुर्गेश उर्फ चुन्नू प्रजापति को स्कूटी ले जाते देखा गया। आरोपी चुन्नू प्रजापति एवं उसके साथियो की पुलिस तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी आरोपी चुन्नू रानीतालाब के पास देखा गया जिसे घेराबंदी करके पुलिस ने पकड़ लिया।
कई दिनों से व्यापारी का कर रहा था पीछा
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह और उसके साथी पान मसाले थोक व्यापारी को कई दिनो से पीछा कर रहे थें और यह जानकारी ले रहे थें कि वह कब आता है, रात मे कब जा रहा है, किस रास्ते से जा रहा है, पता कर रहे थे। घटना दिनांक 18 अगस्त को अपने साथियो के साथ मिलकर लूट की घटना करना वह स्वीकार किया है।
56 हजार रूपये बरामद
आरोपी चुन्नू ने पुलिस को बताया कि स्कूटी से जो पैसे मिले थें वह आपस मे बांट लिया था। जिसमे आरोपी दुर्गेश उर्फ चुन्नू प्रजापति ने अपने पास एक लाख रुपए होना बताया। उक्त रूपयों में से उसने बीस हजार रुपए खर्च किये हैं, जबकि आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 56000 रुपये बरामद कर लिए है।
नाबालिग से किया था दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक दुर्गेश उर्फ चुन्नू प्रजापति ने पूर्व मे नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात भी कुबूल किया है। जिसमें अरोपी के खिलाफ थाना मे अपराध क्रमांक 731/22 धारा 363,366,376 ता.हि. एवं 5/6 पॉस्को एक्ट मे भी गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है।
कार्रवाई मे ये रहे शामिल
लूट मामले में की गई कार्रवाई में निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय, रामप्रसाद प्रजापति, सउनि महेन्द्र त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, बलराम पासी, राजकुमार तिवारी, तुलसीदास साकेत, आरक्षक अंशुमान सोनी, रवी पाण्डेय, जितेन्द्र सेन, अभिषेक सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं मोहीउददीन खान शामिल रहे।