रीवा के ज्ञानोदय विद्यालय में निकली भर्ती, 14 जुलाई कर सकते हैं आवेदन
Rewa Gyanodaya Vidyalaya Vacancy 2023: रीवा में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है।
रीवा में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में कन्या शिक्षा परिसर का संचालन किया जा रहा है। इस आवासीय विद्यालय में छात्राओं को रहने, भोजन तथा शिक्षा की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है।
विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए वर्ग दो में सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय में एक-एक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए पात्र उम्मीदवार 14 जुलाई को शाम 5 बजे तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रीवा में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातक तथा बीएड डिग्रीधारी होना चाहिए। स्नातकोत्तर उपाधिधारियों कोवरीयता दी जाएगी। यह नियुक्ति विद्यालय में नियमित शिक्षक की पदस्थापना होने तक के लिए है।