होली पर रेलवे ने दी राहत: रीवा से भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की संख्या को देखते हुए WCR ने लिया निर्णय

पश्चिम मध्य रेल (WCR) ने होली के पर्व पर रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Update: 2024-03-14 05:52 GMT

रीवा। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों पर यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पश्चिम मध्य रेल ने होली के पर्व पर रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को ही रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कोच के साथ स्लीपर व जरनल सहित 24 कोच रहेंगे। ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News