रीवा रेलवे स्टेशन में पुलिस अलर्ट, डॉग स्क्वाड सहित टीमें कर रही पेट्रोलिंग
पुलिस ने संवेदनशील जगहों का भ्रमण कर आसपास रह रहे लोगों को उचित समझाइश भी दी।;
रीवा। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर में देशभर की पुलिस अलर्ट मोड में है। रीवा और मऊगंज में भी पुलिस ने की। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में रविवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर उद्घाटन को दृष्टिगत रखते हुए रीवा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं भीड़भाड़ वाली जगह का बी. डी. डी. एस. टीम वॉग स्काड के माध्यम से निरीक्षण किया गया।
पुलिस ने संवेदनशील जगहों का भ्रमण कर आसपास रह रहे लोगों को उचित समझाइश भी दी। रीवा पुलिस द्वारा हांका निकाल कर शहर का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों को पुलिस ने खदेड़ा और लोगों को शांति एवं सौहार्द के साथ कानून व्यवस्था का पालन करते हुए उत्सव मनाने का संदेश दिया गया