Lokayukta Action: रीवा में 8 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया ट्रेप
Rewa News: एमपी के रीवा में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई पटवारी के आवास पर की गई।
Lokayukta Action: एमपी के रीवा में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त द्वारा घूसखोर पटवारी को 8 हजार रुपए लेते हुए ट्रेप किया गया। यह कार्रवाई पटवारी के आवास पर की गई। पटवारी ने फरियादी से जमीन के सीमांकन की एवज में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की रकम नहीं मिलने पर सीमांकन में आनाकानी की जा रही थी।
10 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत
मामला रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत उलही कला का बताया गया है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी शैलेन्द्र द्विवेदी निवासी उलही कला मनगवां द्वारा गत 27 अप्रैल को जमीन सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया था। जिसका निराकरण 12 तारीख तक करना था किंतु सीमांकन में उलही कला हलका पटवारी सियालाल साकेत द्वारा आनाकानी की जा रही थी। उसके इस काम को रोककर रखा गया था। जिससे पीड़ित के जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा था। इस दौरान फरियादी ने जब पटवारी से जमीन सीमांकन के संबंध में बात की तो पटवारी ने शैलेन्द्र से 10 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद 8 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
लोकायुक्त में की शिकायत
जमीन सीमांकन की एवज में पटवारी सियालाल साकेत द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत शैलेन्द्र द्विवेदी ने लोकायुक्त में कर दी। जिस पर लोकायुक्त ने मामले की तस्दीक की। इसके बाद बुधवार को रिश्वत की रकम देना तय हुआ। फरियादी शैलेन्द्र द्विवेदी 8 हजार रुपए लेकर पटवारी के निवास स्थान पड़रिया रायपुर कर्चुलियान पहुंचा। शैलेन्द्र ने जैसे ही निवास में पटवारी को घूस के 8 हजार रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने हलका पटवारी उलही कला को रंगे हाथों ट्रेप कर लिया।
इनका कहना है
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है कि उलही कला पटवारी को रिश्वत की रकम 8 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त राशि फरियादी से जमीन सीमांकन के एवज में मांगी गई थी। राशि नहीं मिलने पर पटवारी द्वारा सीमांकन में आनाकानी जा रही थी।