घूंस मांगने पर पटवारी पर गिरी गाज, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया सस्पेंड
वारिसाना- नामांतरण के लिए किसान से रिश्वत मांगना मनगवां तहसील के रघुराजगढ़ हल्का पटवारी को महंगा पड़ गया। रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया। पटवारी द्वारा वारिसाना नामांतरण के लिए पैसा मांगा जा रहा जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने कार्रवाई भी कर दी। रघुराज गढ़ हल्का उसके प्रभार के सभी हल्कों में दूसरे पटवारियों की पदस्थापना भी कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील मनगवां के रघुराजगए हल्का पटवारी रामदीन साकेत द्वारा वारिसाना नामान्तरण के प्रकरण में 7500 रूपये रिश्वत की मांग किए जाने का वीडियो वायरल हुआ। संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने यह माना कि प्रथम दृष्टया यह तथ्य परिलक्षित हो रहा है कि पटवारी रामदीन साकेत द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों की उपेक्षा करते हुए अनाधिकृत रूप से रिश्वत की मांग की जा रही है। श्री साकेत के द्वारा किए गए उक्त कृत्य से विभाग एवं शासन की छवि आम जनमानस में धूमिल हुई. साथ ही साकेत का कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1995 में वर्णित प्रावधानों की उपेक्षा मानते हुए उक्त कार्रवाई की है।
रामदीन साकेत पटवारी हल्का रघुराजगढ़ को उक्त कृत्य के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कार्यालय मनगवां में अटैच कर दिया गया। इसके साथ ही प्रभार वाले हल्को रघुराजगंढ का प्रभार सुनीता पटेल पह पलिया 350 को एवं पटवारी हल्का धवैया 391 का प्रभार तस्लीम फातिमा पटवारी हल्का ढाडर को तथा पह भौवार का प्रभार सुबोध तिवारी पथरहा को सौंपा गया है।