अब रीवा में भी हो सकेंगे इलेक्ट्रिक शवदाह, भोपाल से आई टीम ने किया मुआयना

रीवा शहर के बंदरिया मुक्तिधाम में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह शुरू होने जा रहा है।

Update: 2023-09-14 07:25 GMT

रीवा शहर के बंदरिया मुक्तिधाम में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह शुरू होने जा रहा है।

रीवा जिले में अभी तक एक भी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह नहीं है। लेकिन कोरोनाकाल के बाद से इसकी जरूरत महसूस होने लगी। जिसके चलते इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के निर्माण के लिए शहर के बंदरिया मुक्तिधाम का चुनाव किया गया है। बुधवार को भोपाल से इंजीनियर्स की एक टीम ने बंदरिया मुक्तिधाम आकर मुआयना किया है।

कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी के मुताबिक, कोरोनाकाल में लगातार हुई मौतों के चलते रीवा शहर में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की जरूरत महसूस हुई थी। इसके बाद से ही प्रयास शुरू कर दिए गए। रीवा में अब लकड़ियों के साथ ही गैस से संचालित इलेक्ट्रानिक शवदाह गृह भी होगा। इसके लिए भोपाल से इंजीनियर्स की एक टीम बुधवार को रीवा आई थी और जांच कर मशीनरी को सही पाया है। 

रीवा शहर के बंदरिया मुक्तिधाम में इलेक्ट्रिक शवदाह शुरू हो जाने से लकड़ियों से शव दाह की प्रक्रिया में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षित होगा।

Tags:    

Similar News