काम में लापरवाही पड़ी भारी, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अनुविभागीय अधिकारियों को जारी किया नोटिस, रुकेगी वेतन वृद्धि

Rewa MP News: सीमांकन लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी

Update: 2023-05-23 11:01 GMT

Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Mukhya Mnatri Jan Seva Abhiyan) के द्वितीय चरण में रीवा जिले में निजी भूमि स्वामियों के सीमांकन महाअभियान में लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार रीवा कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी हनुमना अखिलेश सिंह, रायपुर कुर्चुलियान/मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी, सिरमौर/सेमरिया सुश्री भारती मेरावी, मऊगंज/नईगढ़ी अयोध्या प्रसाद द्विवेदी तथा अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर/जवा प्रमोद कुमार पाण्डेय को एक दिन में एक हजार से अधिक सीमांकन के लक्ष्य की पूर्ति न करवा पाने पर पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने पर एक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News