रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, फटाफट से जानें

Rewa-Jabalpur Shuttle Train News: जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया गया है।;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-03-24 07:30 GMT
Rewa Jabalpur Shuttle Train News
  • whatsapp icon

Rewa-Jabalpur Shuttle Train News: विंध्य को महाकौशल से जोड़ने वाली रीवा जबलपुर शटल ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इससे प्रदेश के हजारो रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्री पर्व के अवसर पर बढ़ते हुए यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से रीवा के मध्य शटल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है ।

बता दें की गाडी संख्या 11705/11706 जबलपुर- रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 22.03.2023 से 05 04.2023 तक अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है।

कोच कम्पोजिशन

इस रेलगाडी में आस्थाई तौर पर कोच बढ़ने से अब ०१ वातानुकूलित चेयरकार 08 शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित २४ कोच रहेंगे ।

Tags:    

Similar News