JNV Admission 2024-25: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक

JNV Admission 2024-25: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है।;

facebook
Update: 2023-09-25 14:27 GMT
JNV Admission 2024-25: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक
  • whatsapp icon

JNV Admission 2024-25: रीवा. जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वी एवं 11वीं में रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है। इसके लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

JNV में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आर्हता

इस संबंध में प्राचार्य नवोदय विद्यालय ने बताया कि कक्षी 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदक को जिले का मूल निवासी तथा वर्ष 2023-24 सत्र में शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उसकी जन्मतिथि एक मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए।

JNV में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आर्हता

इसी तरह कक्षा 11वीं के लिए विद्यार्थी को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन जिलों में नवोदय विद्यालय हैं ऐसे किसी भी जिले के शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उसका जन्म एक जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच का होना चाहिए। परीक्षा के आवेदन पत्र तथा पंजीयन के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओभी डॉट इन पर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

Tags:    

Similar News