रीवा में अपर कलेक्टर का बाबू 3500 की रिश्वत लेते ट्रैप, विवाह प्रमाण पत्र बनाने ले रहा था रूपये

MP Rewa Latest News: रीवा के अपर कलेक्टर का बाबू आशुतोष मिश्रा 3500 रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हाथों ट्रैप हो गया है.

Update: 2022-08-26 10:13 GMT

MP Rewa News: विवाह प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत ले रहा रीवा एडीएम का बाबू आशुतोष मिश्रा को लोकायुक्त ने उनके कार्यालय में रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है। पकड़े गए बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके लोकायुक्त कार्रवाई की है।

3500 रूपये लेते पकड़ा गया बाबू

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई गई थी। जहां कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 बाबू आशुतोष मिश्रा को 3500 रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

क्या थी शिकायत

एसपी ने बताया कि मनीष प्रजापति निवासी बेलवा बडगैया सिरमौर ने शिकायत किया था कि कलेक्ट्रेट का बाबू विवाह पंजीयन बनाने के एवज में 6000 रूपयों की मांग कर रहा हैं। जिसमें से वह 2500 रूपये दे चुका है तो वही शेष 3500 रूपये के लिए बाबू उस पर लगातार दबाब दे रहा है। जिस पर शिकायत कर्त्ता मनीष रिश्वत के शेष रूपये 3500 बाबू को दे रहा था। जहां लोकायुक्त ने उसे पकड़ लिया।

बाबू दे रहा था धमकी

शिकायत कर्त्ता मनीष प्रजापति ने शिकायत में बताया कि वह जून माह में अपना विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र दिया था। तब से वह प्रमाण पत्र के लिए परेशान है, तो वही एडीएम का बाबू उसे पैसो के लिए न सिर्फ दबाब बना रहा था बल्कि धमकी भी दे रहा था कि पैसे नही दिया तो उसका आवेदन पत्र वह निरस्त कर देगा। जिसके चलते वह लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज करवाई थी।

Tags:    

Similar News