रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: रीवा स्टेशन में 36 घंटे होगा नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क, 48 घंटे तक नहीं चलेंगी 10 ट्रेन

Rewa Train Canceled News: रीवा स्टेशन आने जाने वाली 4 गाड़ियां पूरी तरह हुईं कैंसिल, सिर्फ जबलपुर - मैहर के बीच दौड़ेगी शटल.;

Update: 2023-02-21 05:51 GMT

Rewa Train Canceled News

Rewa Train Canceled News: रीवा। नॉन इंटरलॉकिंग वर्क (एनआईडबल्यू) के चलते दो दिन तक WCR मंडल के रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) आने जाने वाली कुल 10 ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा। रीवा स्टेशन में 21 फरवरी से इंटरलॉकिंग वर्क शुरू होगा, जिसमें 36 घंटे का समय लग सकता है। इस कार्य को देखते हुए चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि शटल का सफर सिर्फ जबलपुर- मैहर तक सीमित किया गया है। इस तरह 21 और 22 फरवरी को पांच गाडियों की रेल सेवाएं बाधित रहेंगी।

रीवा स्टेशन आने-जाने वाली ट्रेनें हुई निरस्त

जिन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है, उनमें रीवा- बिलासपुर, रीवा - चिरमिरी, रीवा- डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) और रीवा - इतवारी (नागपुर) शामिल हैं। जबकि 21 और 22 फरवरी को रीवा जबलपुर शटल का संचालन परिवर्तित रहेगा। यह ट्रेन जबलपुर - मैहर के बीच चलेगी। रीवा से मैहर तक यह कैंसिल रहेगी।

चिरमरी ट्रेन नहीं गई

रीवा से चिरमिरी चलने वाली ट्रेन सेमवार को निरस्त कर दी गई। गाड़ी संख्या 11751 यहां से खाना नहीं हुई। इसी तरह सोमवार को बिलासपुर से रीवा चलने वाली ट्रेन संख्या 18247 भी निरस्त होने की वजह से खाना नहीं हुई है।

रीवा आने जाने वाली कब, कौन सी ट्रेन नहीं चलेगी

ट्रेन नम्बर - कहां से कहां तक - निरस्त तिथि

  1. 18247 - बिलासपुर से रीवा - 20 और 21 फरवरी
  2. 18248 – रीवा से बिलासपुर - 21 और 22 फरवरी
  3. 11751 - रीवा से चिरमिरी - 20 और 22 फरवरी
  4. 11752 - चिरमिरी से रीवा - 21 और 23 फरवरी
  5. 11703 – रीवा से इंदौर – 21 फरवरी
  6. 11704 - इंदौर से रीवा - 22 फरवरी
  7. 11754 - रीवा से इतवारी - 22 फरवरी
  8. 11753 - इतवारी से रीवा - 23 फरवरी
  9. 11705 – जबलपुर से रीवा (जबलपुर से मैहर चलेगी) - 21 और 22 फरवरी
  10. 11706 - रीवा से जबलपुर (मैहर से जबलपुर चलेगी) - 21 और 22 फरवरी

रीवा - गोविंदगढ़ रेल मार्ग का कार्य

रीवा से गोविंदगढ़ के लिए ट्रेन संचालन को लेकर आवश्यक तैयारियां तेजी से हो रही है। जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में इंटरलॉकिंग वर्क किया जाना है। इस कार्य के लिए व्यापक तैयारी की गई है। यह कार्य 21 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा।

Tags:    

Similar News