LOCKDOWN का 10वा दिन ये हाल रहा REWA का, पढ़िए
LOCKDOWN का 10वा दिन ये हाल रहा REWA का, पढ़िएरीवा। कोरोना वायरस को आम जनमानस तक फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक;
LOCKDOWN का 10वा दिन ये हाल रहा REWA का, पढ़िए
रीवा। कोरोना वायरस को आम जनमानस तक फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में LOCKDOWN घोषित किया है। इस महामारी से आमजन को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन तालाबंदी का पूर्ण रुप से पालन करा रहा है ।
घरों में रहने की अपील
LOCKDOWN के होते जिला वासियों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है । इसके बावजूद जो घरों से अनावश्यक कार्य के बाहर निकल रहे हैं उनके साथ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के द्वारा समझाइश दी गई जब लोग नहीं माने तो उठा बैठक और डंडे बरसाए गए, इतने में भी जब लोग इस महामारी को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखे तो शर्मिंदा करने के लिए तिलक लगाकर आरती फूल माला से स्वागत किया गया।
REWA सहित विंध्य के सात जिलों में 61342 लोगों की जाँच, पढ़िए
एकत्र लोगों को हटाया गया
जिसका असर भी दिखा शनिवार को बिना कार्य के कम लोग बाहर दिखे। शनिवार को पुलिस प्रशासन मार्च निकालकर लोगों को घर के अंदर रहने की समझाइश दी ,साथ ही एकत्र लोगों को हटाया गया। गौरतलब है कि प्रशासन सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक अति आवश्यक कार्यों के लिए छूट दे रखा है। जिसके बावजूद लोग तालाबंदी का उल्लंघन कर तफरी करने के लिए निकल रहे हैं।