REWA: सोनोग्राफी सेंटर व क्लीनिकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, जारी किया नोटिस

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में सोनोग्राफी सेंटर व क्लीनिकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

Update: 2021-12-17 09:42 GMT

MP Rewa News: शहर से लेकर गांव तक सोनोग्राफी, क्लीनिक व मेडिकल स्टोर का अवैध संचालन हो रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को मैदान पर उतरी और कई सोनोग्राफी सेंटर, क्लीनिक संचालकों को नोटिस थमाया है।

जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा के साथ नोडल अधिकारी डॉ. एसएन मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा के साथ शहर में संचालित गोस्वामी सोनोग्राफी सेंटर, गुप्ता सोनोग्राफी सेंटर, स्वास्तिक सोनोग्राफी सेंटर, मेडीसेवा सोनोग्राफी सेंटर, आशी सोनोग्राफी सेंटर, राम सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सेण्टर में संधारित फार्म एफ एव पंजीयन रजिस्टर की जांच की। साथ ही सोनोग्राफी मशीन का परीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान गुप्ता सानोग्राफी सेंटर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद पाये जाने पर संचालक को नोटिस जारी की गई। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया। इसी तरह गोस्वामी पैथालॉजी सेंटर अमहिया रीवा एवं आर्यन पैथलॉजी एसजीएमएच के सामने रीवा में फुट आपरेटैंड बिन नहीं पाई गई तथा बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन ठीक ढंग से नहीं किये जाने पर नोटिस जारी कीगई है। वरदान डेंटल क्लीनिक संजय गांधी हास्पिटल के सामने रीवा का पंजीयन नहीं पाये जाने 24 घंटे के अंदर पंजीयन कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News