Good News : Rewa का कोरोना पॉजिटिविटी रेट हुआ 2.12 प्रतिशत

Good News : Rewa का कोरोना पॉजिटिविटी रेट हुआ 2.12 प्रतिशत ..रीवा (Rewa News) :कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है। लगातार लॉकडाउन (Lockdown) तथा अन्य प्रयासों से कोरोना संक्रमितों (Corona Positivity Rate) की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है। जिले में पिछले 12 दिनों से संक्रमित रोगियों की तुलना में स्वस्थ रोगियों की संख्या लगातार अधिक बनी हुई है।

Update: 2021-05-27 21:31 GMT

रीवा (Rewa News) :कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है। लगातार लॉकडाउन (Lockdown) तथा अन्य प्रयासों से कोरोना संक्रमितों (Corona Positivity Rate) की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है। जिले में पिछले 12 दिनों से संक्रमित रोगियों की तुलना में स्वस्थ रोगियों की संख्या लगातार अधिक बनी हुई है।

जिले में 26 मई को 1460 कोविड नमूनों की जांच की गई। इनमें केवल 31 नमूने पॉजिटिव पाये गये। इस दिन जिले का पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate) 2.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जिले में 15 मई को पॉजिटिविटी रेट 15.39 प्रतिशत था। उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट हो रही है। लगभग दो महीने के बाद रीवा जिले की पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम पर पहुंची है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सवा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 26 मई तक कुल 2 लाख 69 हजार 154 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इनमें 16 हजार 213 नमूने पॉजिटिव पाये गये गये। उपचार के बाद 15 हजार 94 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं।

जिले में 26 मई को कोरोना पीडि़तों का रिकवरी रेट 93.10 प्रतिशत हो गया है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 1014 हैं। जिले में 26 मई को 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये जबकि 170 कोरोना पीडि़त स्वस्थ होकर अपने घर गये। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 105 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

जिले के कुल एक्टिव प्रकरणों में से 838 होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। इन्हें दवायें नियमित रूप से उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिले में 395 गंभीर रोगियों का अस्पतालों में तथा 60 का वेंटिलेटर में उपचार किया जा रहा है। इसमें पोस्ट कोविड रोगी भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News