रीवा में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न: आठों विधानसभा में 66.94% मतदान, 70% महिला, 64 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने डाले वोट
रीवा-मऊगंज जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर 66.94% मतदान दर्ज किया गया।;
ELECTION LIVE: रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। मतदान शुरू होते ही कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। उत्सव के माहौल में बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा पहली बार मतदाता बने युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में सैकड़ों मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा करके पिंक बूथ तथा आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। जिले में 66.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिले में हुए कुल मतदान में पुरूष मतदाताओं का 64.32 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 69.80 रहा। रीवा विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों की तुलना में अधिक मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में 64.24 प्रतिशत, 69 सेमरिया में 70.78 प्रतिशत, 70 त्योंथर में 68.59 प्रतिशत, 71 मऊगंज में 68.02 प्रतिशत, 72 देवतालाब में 63.22 प्रतिशत, 73 मनगवां में 62.32 प्रतिशत, 74 रीवा में 68.34 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ में 70.74 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिले में सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों में छोटे-मोटे विवाद हुए जिन्हें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से समाप्त कर शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित किया। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, गुढ़, मऊगंज, सेमरिया तथा सिरमौर के कई मतदान केन्द्रों में मतदान जारी था।
जिले में प्रात: 5.30 बजे से भी मतदान केन्द्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया आरंभ हुई। मॉकपोल के बाद प्रात: 7 बजे से वास्तविक मतदान आरंभ हुआ। मॉकपोल के दौरान 7 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम में तकनीकी खराबी के कारण उनमें परिवर्तन किया गया। मतदान के दौरान भी कुछ ईव्हीएम में तकनीकी बाधाएं आईं जिन्हें तत्परता से दूर करके सुचारू मतदान कराया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मतदान के समय समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस अर्द्धसैनिक बलों की 19 कंपनियाँ जिले भर में तैनात रहीं। इनके अलावा नगर सेना के 1600 जवान, जिला पुलिस बल के 1200 से अधिक जवान तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में वन विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा कोटवार तैनात रहे। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मतदान में तेजी रही। जिले में सुबह 9 बजे तक 12.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इस अवधि में सर्वाधिक 13.28 प्रतिशत मतदान मनगवां विधानसभा क्षेत्र में हुआ। मौसम साफ होने के कारण मतदान में 9 बजे के बाद तेजी आई। सुबह 11 बजे तक जिले में 28.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तक मतदान तेजी से जारी रहा। दोपहर एक बजे तक जिले में 43.10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 45.26 प्रतिशत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ। दोपहर 3 बजे तक जिले में 55.42 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 58.95 प्रतिशत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
रीवा-मऊगंज जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.72% मतदान दर्ज किया गया। सबसे कम 61.41% वोटिंग मनगवा विधानसभा में जबकि सबसे अधिक 68.13% मतदान सेमरिया में हुआ है।
रीवा-मऊगंज जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 56.15% मतदान दर्ज किया गया। सबसे कम 54.30% वोटिंग देवतालाब विधानसभा में जबकि सबसे अधिक 58.95% मतदान सेमरिया में हुआ है। मतदान को लेकर जिले भर में उत्साह देखा जा रहा है, खासकर कि महिलाओं में.. जिले की 8 मे से 7 विधानसभा में महिला वोटरों की संख्या पुरुष के मुक़ाबले काफी अधिक रही है। सिर्फ रीवा विधानसभा में महिलाओं की वोटिंग दर पुरुषों से कम दर्ज की गई है।
रीवा-मऊगंज जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 12 बजे तक हुए मतदान की स्थिति...
रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 28.89% वोट पड़ चुके हैं। गुढ़ के 256 मतदान केन्द्रों में 27.10 फीसद पुरुष एवं 30.84% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 28.84% वोट पड़ चुके हैं। मनगवां के 281 मतदान केन्द्रों में 27.17 फीसद पुरुष एवं 30.68% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 27.72% वोट पड़ चुके हैं। देवतालाब के 267 मतदान केन्द्रों में 25.75 फीसद पुरुष एवं 29.87% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
मऊगंज जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 29.54% वोट पड़ चुके हैं। मऊगंज के 251 मतदान केन्द्रों में 26.75 फीसद पुरुष एवं 32.59% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 27.99% वोट पड़ चुके हैं। त्योंथर के 231 मतदान केन्द्रों में 26.08 फीसद पुरुष एवं 30.11% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 28.32% वोट पड़ चुके हैं। सेमरिया के 241 मतदान केन्द्रों में 26.39 फीसद पुरुष एवं 30.42% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 27.82% वोट पड़ चुके हैं। सिरमौर के 243 मतदान केन्द्रों में 25.60 फीसद पुरुष एवं 30.30% महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।