रीवा में महाकुंभ का महाजाम: टोल से हर घंटे निकल रहीं 1300 गाड़ियाँ, यात्रियों की भारी भीड़; लालगांव में देर रात तक बनी रही जाम की स्थिति
रीवा प्रयागराज मार्ग पर महाकुंभ श्रद्धालुओं के वाहनों की भारी भीड़ के कारण लगे लंबे जाम का विवरण पढ़ें। जानें क्यों लग रहा है इतना लंबा जाम और प्रशासन क्या कर रहा है।;
रीवा में महाकुंभ यात्रियों की भीड़ बढ़ने से शनिवार को लगे लंबे जाम के बाद, रविवार को भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। रविवार को हर घंटे रीवा प्रयाग मार्ग में मौजूद टोल से लगभग 1300 गाड़ियां निकल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, वीकेंड होने की वजह से शनिवार से ही बड़ी संख्या में लोग रीवा प्रयाग मार्ग से होकर गुजरे। जहां 40 घंटे के भीतर करीब 70 हजार से ज्यादा गाड़ियां रीवा प्रयाग पर टोल से होकर गुजरीं।
उधर, प्रयाग में पार्किंग फुल होने पर प्रशासन ने इन गाड़ियों को मनगवां से मिर्जापुर की तरफ डायवर्ट किया। MP-UP बॉर्डर चाकघाट के साथ ही देर रात लालगांव और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में भी जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
लालगांव में भी लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर शनिवार रात भी ट्रैफिक का भारी दबाव और जाम की स्थिति बनी। सुबह से ही लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ता देखा गया। शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसके बाद अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।
गंगेव और चाकघाट में अभी भी लगातार भारी ट्रैफिक की स्थिति बनी है। उधर यूपी से सटे सीमावर्ती इलाके लालगांव में भी भारी ट्रैफिक की वजह से स्थिति खराब हो चुकी है। जहां वाहनों की तादाद बढ़ने से लालगांव मेन मार्केट में भी 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं कुंभ यात्रियों को जाम की वजह से खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रीवा कलेक्टर बोलीं- लगातार बना रहें व्यवस्था
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि कुंभ यात्रियों की सुविधा और रास्ते में उनकी सुगमता को ध्यान में रखते हुए हर संभव व्यवस्था की जा रही है। कुंभ यात्रियों की संख्या लगातार बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग रीवा होकर प्रयाग जा रहे हैं।
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि रीवा प्रयागराज मार्ग पर भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। भारी वाहनों को कटनी से ही डायवर्ट किया जा रहा है। ताकि कुंभ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। जगह-जगह पर हमारे पुलिस के जवान तैनात हैं और व्यवस्था बना रहे हैं।