रीवा में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, एक साल से कर रहा था शोषण; आरोपी गिरफ्तार

रीवा में नौकरी का लालच देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई पढ़ें।;

Update: 2025-02-23 06:58 GMT

मध्य प्रदेश के रीवा में नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शनिवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि गुप्ता ने पहले सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की। इसके बाद उसे कॉलेज चौराहे के पास स्थित एक रूफटॉप पर मिलने के लिए बुलाया। जहां उसने एक केबिन में युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल का मुआयना किया।

एक साल से कर रहा था शोषण

अमहिया थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक पिछले एक साल से युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब युवती को यह एहसास हुआ कि युवक उसे धोखा दे रहा है, तो उसने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News