रीवा में अनियंत्रित हाईवा नदी में गिरा: चालक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम; रेत से लोड था वाहन
रीवा में एक अनियंत्रित हाईवा नदी में गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।;
रीवा ज़िले के चोरहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ। यहां एक रेत से लदा हाईवा बेला सिलपरा रिंग रोड पर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। इस हादसे में हाईवा चालक रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने किया चक्काजाम
चालक की मौत से नाराज परिजनों ने व्हाइट टाइगर सफारी रोड को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि मशीन चालक ने सही समय पर चालक को निकालने में मदद नहीं की, वरना उसकी जान बच सकती थी।
पुलिस और परिजनों में हुई बहस
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच बहस भी हुई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया था जिससे चालक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।