रीवा: ULTRA-TECH सीमेंट फैक्ट्री में Engineer की मौत, घटना के बाद तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

Rewa Riyasat News

रीवा। अल्ट्रा टेक सीमेंट फैक्ट्री में बेल्ट में फंसने से एक इंजीनियर की मौत हो गई है। मौत के बाद कर्मचारियों में तनाव की स्थिति बन गई है, जिससे निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना चोरहटा थानान्तर्गत बेला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की है। जहां गुरूवार की दोपहर ग्राम गढ़वा निवासी इंजीनियर शैलेन्द्र द्विवेदी की प्लांट के बेल्ट में फंसने से मौत हो गई है। बेल्ट में फंसने के कारण शैलेन्द्र का शरीर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था, जिसकी वजह से घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई। शैलेन्द्र की मौत के बाद प्लांट के कर्मचारियों के बीच तनाव पैदा हो गई। कर्मचारी प्लांट के प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल करने लगें।

घटना के बाद से प्लांट में भारी पुलिस बल तैनात है। परिजन और कर्मचारी मुआवजे को लेकर अड़े हुए हैं, शव अभी तक घटनास्थल पर ही मौजूद है।

पढ़ें : इंजीनियर की मौत के 20 घंटे बाद भी शव घटनास्थल पर मौजूद, पुलिस छावनी में तब्दील Ultra Tech Plant

Similar News