आज धनतेरस को रीवा शहर के कई रूट डाइवर्ट रहेंगे, आपके लिए जरूरी है यह खबर...

धनतेरस पर रीवा शहर में भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। जय स्तंभ से अस्पताल चौक तक वन-वे रहेगा और ऑटो-ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।;

facebook
Update: 2024-10-29 05:15 GMT
आज धनतेरस को रीवा शहर के कई रूट डाइवर्ट रहेंगे, आपके लिए जरूरी है यह खबर...
  • whatsapp icon

रीवा, मध्य प्रदेश। धनतेरस और दीपावली के मौके पर रीवा में बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। इस भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कुछ खास इंतजाम किए हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

  • धनतेरस के दिन बिछिया, लोही, गड्डी रोड से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा अस्पताल चौराहा से प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराहा, खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तंभ की ओर जाएंगे।
  • अमहिया की ओर एकांगी मार्ग होने से सिरमौर चौराहा की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
  • ढेकहा और बड़ी पुल की ओर से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो जय स्तंभ से कॉलेज चौराहा, सिरमौर चौराहा होकर अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी जा सकेंगे।
  • जय स्तंभ से अस्पताल चौक की ओर एकांगी मार्ग होने से ऑटो और ई-रिक्शा का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग की व्यवस्था

  • चार पहिया वाहन मानस भवन, शिल्पी प्लाजा के पीछे स्थित पार्किंग, साई मंदिर पार्किंग, प्रकाश चौराहा पार्किंग, गांधी कांप्लेक्स पार्किंग में पार्क किए जा सकते हैं।
  • दो पहिया वाहन पंजाब नेशनल बैंक प्रकाश चौराहा के पास पार्क किए जा सकते हैं।
  • मुख्य बाजार में सड़क पर वाहन खड़े करने पर क्रेन से वाहन टो किए जाएंगे।

भीड़भाड़ वाले बाजार

  • शिल्पी प्लाजा
  • नगर निगम के आसपास का बाजार
  • नए बस स्टैंड से बजरंग नगर गेट तक का बाजार
  • ढेकहा और चोरहटा इलाके में मौजूद शोरूम और मिठाई की दुकानें

मिठाई की दुकानों और वाहन शोरूम पर भीड़

धनतेरस पर वाहन खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए रीवा के ढेकहा और चोरहटा क्षेत्र के वाहन शोरूम में लोगों की खासी भीड़ जुटने की संभावना है। धनतेरस की विशेष छूट और ऑफर भी खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं। मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ रहती है, क्योंकि लोग इस दिन अपने घरों में मिठाई का भंडार रखते हैं और अपने प्रियजनों को भी उपहार स्वरूप मिठाई भेंट करते हैं।

Tags:    

Similar News