रीवा में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दिवाली से पहले खो दिया इकलौटा बेटा
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक घर का इकलौता बेटा था।;
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक को पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर द्विवेदी के रूप में हुई है।
घर का इकलौता बेटा था सागर
परिजनों ने बताया कि सागर घर का इकलौता बेटा था। वह मैदानी जाने के लिए घर से निकला था। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।