रीवा की बीहर नदी में डूबे युवक का शव बरामद, करहिया घाट में हुआ था हादसा

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा स्थित बीहर नदी में हादसा हो गया था। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया घाट में शनिवार को दो मौसेरे भाई नदी के गहरे पानी में समा गए थे।

Update: 2023-08-28 02:29 GMT

मध्यप्रदेश के रीवा स्थित बीहर नदी में हादसा हो गया था। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया घाट में शनिवार को दो मौसेरे भाई नदी के गहरे पानी में समा गए थे। इस दौरान एक युवक का शव स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिया था जबकि दूसरा लापता हो गया था। जिसकी तलाश एसडीआरएफ कर रही थी।

2 किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव

बताया गया है कि बीहर नदी में हादसे के दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया। इस दौरान दोपहर में युवक का शव घटनास्थल से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। जिसे पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर 2 बजे तीन लड़के करहिया घाट के आगे नहाने पहुंचे। सबसे पहले सत्यम उर्फ शिब्बू शुक्ला पुत्र चेतनाथ 22 वर्ष निवासी बागदाह थाना बैकुंठपुर हाल चेलवा टोला बोदाबाग पानी में उतरकर उछल कूद करने लगा। कुछ देर बाद गहराई में जाकर डूबने लगा। घटना देख भागवत द्विवेदी पुत्र शशिकांत 20 वर्ष निवासी नंदनीपुर हाल ढेकहा बचाने दौड़ा। किंतु दोनों से तैरना नहीं आता था। ऐसे में वह भी डूब गया।

8 वर्षीय बच्चे ने दी हादसे की जानकारी

बीहर नदी में दो लोगों को डूबता देख घटनास्थल पर मौजूद तीसरा 8 वर्षीय बच्चा डर गया। वह रोते हुए ढेकहा की तरफ गया। वहां कुछ ही दूरी पर भागवत का मकान बन रहा था। तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद सिविल लाइन व विश्वविद्यालय पुलिस को बुलाया गया। बच्चे के बताई कहानी के अनुसार एसडीआरएफ को दोपहर 3 बजे अवगत कराया। जवान स्टीमर बोट लेकर मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सत्यम उर्फ शिब्बू शुक्ला की लाश मिल गई। किंतु शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य को रोक दिया गया। रविवार को पुनः बीहर नदी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू प्रारंभ किया गया। रविवार की दोपहर भागवत द्विवेदी का शव करीब दो किलोमीटर दूर मिला है। जिसे पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News