रीवा में सीएम के रोड शो के पूर्व सड़क किनारे मिली अधेड़ की लाश, साथ रही महिला की भी गई जान
MP Rewa News: महिला की भी मौत अस्पताल पहुंचने के पहले हो गई।
MP Rewa News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) के रोड शो (Road Show) कार्यक्रम के पूर्व शहर के सिरमौर चौराहे स्थित विद्यालय के समीप अधेड़ की लाश पाई गई। मृतक अधेड़ के समीप ही महिला भी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। महिला की भी मौत अस्पताल पहुंचने के पहले हो गई। अधेड़ पुरूष और महिला के शव को संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के मर्चुरी में शव को रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक मृतकों के संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है।
अमहिया पुलिस ने बताया कि रीवा में सीएम का रोड शो कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि सिरमौर चौराहा में एक 55 वर्षीय अधेड़ की जहां मृत अवस्था में पड़ा हुआ है वहीं उसके समीप ही एक 53 वर्षीय महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से अधेड़ पुरूष और महिला को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। चिकित्सालय पहुंचने के बाद अधेड़ के शव को जहां चिकित्सालय की मर्चुरी में रखवा दिया गया है वहीं महिला का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। दोनों की मौत का कारण अभी अज्ञात है।
पास से मिला मोबाइल
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनो पति-पत्नी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि मृतक अधेड़ के पास से पुलिस को एक मोबाइल मिला है। पुलिस द्वारा मोबाइल के माध्यम से मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वर्जन
सिरमौर चौराहे में अधेड़ की लाश मिली है, यहीं से एक महिला भी अचेत अवस्था में मिली थी। जिसकी भी अस्पताल पहुंचने के पहले मौत हो गई है। दोनो की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा दोनो की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया