CORONAVIRUS: REWA के इस विधायक ने लिखा CM SHIVRAJ को पत्र, पढ़िए

CORONAVIRUS: REWA के इस विधायक ने लिखा CM SHIVRAJ को पत्र, पढ़िए रीवा  विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने को मार्मिक पत्र लिखकर चौका दिया है साथ ही;

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

कोरोना का पूरे देश में कहर है वही मध्यप्रदेश में भी कोरोना 200 की  स्पीड में तेजी से  फ़ैल रहा है एक बार नज़र डाले तो इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे है जिसके कारण मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है वही दूसरे तरफ में कोरोना की विंध्य में अभी तक कोई मरीज़ नहीं मिला है 

CORONAVIRUS: REWA के इस विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र, पढ़िए

REWA . विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज को मार्मिक पत्र लिखकर चौका दिया है साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज  से मांग की है कि कोरोना से जिन व्यक्तियों की मौत हो जाती है उनका दाह-संस्कार किया जाए | 

CM SHIVRAJ का ऐलान, 3 महीने का राशन और इन्हे 1-1 हजार रूपए दूंगा

साथ ही मुख्यमंत्री से कहा की अगर CORONAVIRUS संक्रमित व्यक्ति के शव को जला दिया जाएगा तो इसके वायरस फैलने का खतरा नहीं रहेगा।

LOCKDOWN का 10वा दिन ये हाल रहा REWA का, पढ़िए

CORONAVIRUS संक्रमण से मृत व्यक्ति भले ही किसी भी धर्म का अनुयायी हो, लेकिन इस रोग के फैलने की आशंका को खत्म करन के लिए उसका दाह-संस्कार ही किया जाना चाहिए। शव जलाने के बाद भले ही उसकी राख एवं हड्डियों को दफनाया जा सकता है।

Similar News