आज रीवा आएंगे सीएम मोहन यादव: जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे

सीएम मोहन यादव सुबह 9 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे कोठी कंपाउंड जाएंगे।;

Update: 2024-04-02 03:33 GMT

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा आ रहे हैं। वे सुबह 9 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे कोठी कंपाउंड जाएंगे। वहां वे एक जनसभा में लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनका नामांकन दाखिल कराएंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी साथ में मौजूद रहेंगे। कलेक्ट्रेट आने के दौरान वे जगह-जगह नामांकन रैली के माध्यम से लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। रीवा में करीब ढाई घंटे रहने के बाद सीएम यहां से रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News