मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना: रीवा जिले से युवाओं का किया जाएगा चयन, मिलेगा ₹8000 का स्टायपेंड
Madhya Pradesh Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana 2023: मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा युवाओ के विकास के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana) के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है।
Madhya Pradesh Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana 2023: मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा युवाओ के विकास के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana) के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है। यह योजना मध्यप्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा।
जिसमें से 45 इंटर्न (CM Jan Seva Mitra) का चयन श्योपुर जिले के लिए किया जाएगा, जो श्योपुर जिले के मूल निवासी हैं, जिनको इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गत 2 वर्षो में, न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक तथा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 2 जुलाई से 10 जुलाई तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र (Mukhya Mantri Jan Seva Mitra) आम जन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में महती भूमिका निभायेंगे। साथ ही वर्तमान में आयोजित हो रही विकास यात्रा का लाभ जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana) के तहत युवाओं का कौशल बढ़ाने व्यवसायिक प्रोफेशनल वातावरण में काम करने और प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिये मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनाए गए हैं।