जिला पंचायत रीवा का प्रयास हुआ सफल, अब पीएम आवास के हितग्राहियों को सस्ते दर पर मिलेगी सीमेंट
रीवा (Rewa) में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ते दर पर मिलेगी सीमेंट
Rewa MP News: महंगाई के इस दौर में जीविकोपार्जन के लिए समस्याएं खड़ी हो रही हैं। फिर घर के पक्के निर्माण की बात सोचना बेमानी है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रीवा जिला पंचायत सीईओ (Rewa Jila Panchayat) ने पहल करते हुए सीमेंट कंपनियों से सस्ते दाम पर सीमेंट उपलब्ध करवाने की पहल की। जिस पर सहमति हो गई है। अब प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को सस्ते में सीमेंट उपलब्ध होगी।
नहीं डलवा पा रहे छत
सरकार गरीबों को पक्का आशियाना देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि मुहैया कराती है। लेकिन इस महंगाई में यह राशि कितनी कम है कि लोग पुराने कच्चे घर गिराकर छत में दीवाल तो खड़ा करवाए हैं लेकिन उसे पूरा नहीं करवा पा रहे हैं। हालत यह है कि हितग्राही छत नहीं डलवा पा रहे हैं।
हो चुकी है कार्यवाही
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति को देखते हुए बीते महीने प्रमुख सचिव ने कार्यवाही की। उन्होंने रीवा जिले के गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद सीईओ को निलंबित कर दिया था। साथ ही जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वह फील्ड में जाएं और मौके पर जाकर पता लगाने का प्रयास करें कि आखिर प्रधानमंत्री आवास क्यों नहीं बन पा रहे।
अधिकारियों के प्रयास के बाद जब गांवों का भ्रमण किया गया तो पता चला कि महंगाई के कारण निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे। हितग्राहियों का कहना है कि सरकार द्वारा जो राशि दी जा रही है उसमें बमुश्किल छत लेवे दीवार खड़ी की जा सकती है इससे ज्यादा का निर्माण नहीं किया जा सकता।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए जिला पंचायत रीवा सीईओ स्वप्निल वानखेड़ी ने विगत दिनों सीमेंट कंपनियों के साथ बैठक की। जिसमें कंपनियों से कहा गया कि वह सस्ते दर पर सीमेंट उपलब्ध करवाएं। सीमेंट कंपनियों ने सीईओ के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है। कंपनियों द्वारा बताया गया है कि थोक के रेट में सीमेंट उपलब्ध करवाई जाएगी।
बनाई जा रही व्यवस्था
सीमेंट कंपनियों द्वारा सस्ते दाम पर सीमेंट उपलब्ध करवाने की सहमति मिलने के बाद जिले मे 13 संकुल स्तरीय स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर स्व सहायता समूह के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को सीमेंट मुहैया कराई जाएगी।