एमपी में बीएड की 42 प्रतिशत सीटें खाली, काउन्सलिंग एक और चरण होगा
MP News: तीन चरण की काउंसलिंग के बाद 25 हजार सीटें अभी भी खाली है।
MP News: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के तहत तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो जाएगी। तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी बीएड की बीएड कोर्स में अब तक 58 प्रतिशत सीटें ही भर पाई है। अब भी 42 प्रतिशत सीटें खाली है। ऐसा ही हाल एनसीटीई (NCTE) के सभी आठ कोर्स का है। इसमें अब तक 55 प्रतिशत सीटों में ही प्रवेश हुआ है। गौरतलब है कि प्रदेश के 656 बीएड कॉलेजों में 60 हजार सीटों में से लगभग 35 हजार सीटों पर प्रवेश हुआ है। ऐसे में तीन चरण की काउंसलिंग के बाद 25 हजार सीटें अभी भी खाली है। दूसरी तरफ एनसीटीई के सभी कोर्स को मिला कर 71 हजार सीटों में से 40 हजार सीटों पर प्रवेश हुआ है। अब ऐसे में बीएड सहित अन्य कोर्स में लगभग आधी सीटें खाली होने के कारण उच्च विभाग ने काउंसलिंग का एक और अतिरिक्त चरण चलाने का निर्णय लिया है। रविवार को आदेश जारी कर विभाग ने विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए 24 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है। अब 20 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी। विभाग ने 28 जून से 20 जुलाई तक काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण चलाने का आदेश जारी किया है। बता दें कि एनसीटीई के तहत आठ प्रकार के कोर्स में सोमवार तक शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।
वर्जन
तीन चरण की काउंसलिंग के बाद भी बीएड सहित एनसीटीई के सभी कोर्सेस में करीब 60 प्रतिशत हुए हैं। इस कारण एक और अतिरिक्त चरण चलाया जाएगा।
धीरेन्द्र शुक्ला विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग