यात्रीगण ध्यान दें! रीवा से चलने वाली इन ट्रेनों की समय-सारिणी में आंशिक बदलाव हुआ है

1 अक्टूबर से रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न गाड़ियों के आगमन प्रस्थान में भले ही समय परिवर्तित न हुआ हो लेकिन गाड़ियों के गुजरने के दौरान पड़ने वाले स्टेशन में पूर्व के समय में मामूली परिवर्तन हुआ है।

Update: 2021-10-02 02:54 GMT

यात्रीगण ध्यान दें! रीवा से चलने वाली इन ट्रेनों की समय-सारिणी में आंशिक बदलाव हुआ है

रीवा। 1 अक्टूबर से रेल मंत्रालय (Indian Railway Ministry) द्वारा विभिन्न गाड़ियों के आगमन प्रस्थान (Train Arrival and Departure Timing) में भले ही समय परिवर्तित न हुआ हो लेकिन गाड़ियों के गुजरने के दौरान पड़ने वाले स्टेशन में पूर्व के समय में मामूली परिवर्तन हुआ है। टाइम टेबिल में किए गए बदलाव से रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से चलने वाली पांच ट्रेन भी शामिल हैं।

पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) के रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से प्रारंभ होने वाली गाड़ियों का नया टाइम टेबिल 1 अक्टूबर से लागू हो गया है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 01703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल नए समय के अनुसार 4.40 बजे सागर एवं 5.28 बजे खुरई पहुंचेगी। तथा अम्बेडकर नगर-रीवा ट्रेन वापसी में 02.12 बजे विदिशा, मण्डी बामोरा 3.31, बीना स्टेशन 4.10, खुरई 4.44, सागर 5.33, दमोह 6.48, कटनी मुड़वारा 8.25, मैहर 9.38 तथा सतना 10.10 पर पहुंचेगी। 

वहीं गाड़ी संख्या 01706 रीवा जबलपुर शटल स्पेशल अब अपने पूर्व के समय के बजाय 20.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 02289 जबलपुर-रीवा संख्या 01753 इतवारी (नागपुर) रीवा स्पेशल जबलपुर 3.55 बजे, कटनी 5.20 बजे, मैहर 6.18 बजे तथा सतना स्टेशन पर 7.05 बजे इंटरसिटी स्पेशल के समय सारिणी में आंशिक तब्दीली की गई है। जिसके अनुसार स्लीमनाबाद 17.54 बजे, कटनी 18.12 बजे, अमदरा 18.49 बजे, मैहर 19.08 बजे, उचेहरा 19.18 बजे तथा सतना 19.55 बजे पहुंचेगी।

जबकि गाड़ी संख्या 02290 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल स्लीमनाबाद 8.44 बजे पहुंचेगी। पमरे सूत्रों से संख्या 02185 हबीबगंज-रीवा मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी स्पेशल में सागर स्टेशन के समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन 1.50 बजे सागर पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02186 रीवा-हबीबगंज के सतना पहुंचने का समय 20.45 बजे हो गया है। वहीं उचेहरा 21.03, कटनी मुड़वारा 22.25, दमोह 00.08 सागर 1.15 बजे व खुरई 1.53 बजे पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News