एमपी: ₹12000 की रिश्वत लेते NCL में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Rewa News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने 12 हजार की रिश्वत लेते अभिषेक त्रिपाठी असिस्टेंट मैनेजर, दुधिचुआ प्रोजेक्ट, नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड एनसीएल जयंत सिंगरौली को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है।

Update: 2022-12-29 12:54 GMT

Rewa Lokayukta Assistant Manager NCL News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने 12 हजार की रिश्वत लेते अभिषेक त्रिपाठी असिस्टेंट मैनेजर, दुधिचुआ प्रोजेक्ट, नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड एनसीएल जयंत सिंगरौली को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम ने बताया कि एनसीएल में असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक द्वितीय श्रेणी अधिकारी है और प्रतिमाह डेढ़ लाख का वेतन पाते हैं। लोकायुक्त की यह कार्रवाई एनसीएल में चर्चा का विषय बनी हुई है।

घर मेंं की कार्रवाई

बताया गया है कि गुरूवार की सुबह आरोपी अभिषेक ने रिश्वत की रकम लेने के लिए फरियादी को अपने घर बुलाया था। आरोपी ने जैसे ही अपने शासकीय आवास में फरियादी से रिश्वत की रकम ली, अचानक धड़धड़ाते हुए लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और उसने आरोपी एनसीएल के असिस्टेंट मैनेजर को धर दबोचा।

क्या है मामला

बताया गया है कि सीधी निवासी उमेश कुमार साहू की जीप एनसीएल दुधिचिआ प्रोजेक्ट में लगी हुई थी। जीप का बिल 4 लाख 80 हजार और 36 हजार सिक्योरिटी मनी निकालने के लिए मैनेजर द्वारा आवेदक से रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसी कड़ी में जब आवेदक मैनेजर की कार्यप्रणाली से परेशान हो गया तो उसने लोकायुक्त रीवा में शिकायत की। लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से गुरूवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।

इनकी रही अहम भूमिका

लोकायुक्त की यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, आरक्षक शाहिद खान, सुजीत साकेत, सुभाष पाण्डेय साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई।

Tags:    

Similar News