सांसद-विधायक की घोषणा हवा-हवाई, पन्ना में कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को नहीं मिली सिटी स्कैन की सुविधा

Panna News in Hindi / पन्ना। कोरोना (COVID-19) संकट में आमजनों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं विधायक तथा कैबिनेट बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जिला अस्पताल (District Hospital Panna) में सिटी स्कैन मशीन (CT-Scan) लगवाये जाने का आश्वासन आमजनों को दिया था।

Update: 2021-05-29 10:49 GMT

Panna News in Hindi / पन्ना। कोरोना (COVID-19) संकट में आमजनों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं विधायक तथा कैबिनेट बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जिला अस्पताल (District Hospital Panna) में सिटी स्कैन मशीन (CT-Scan) लगवाये जाने का आश्वासन आमजनों को दिया था।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी गई थी लेकिन कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों के लिए अब तक जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन नहीं लगाई जा सकी है। सांसद एवं विधायक की घोषणा सिर्फ हवा-हवाई रह गई। इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। 

उपचार के लिए जिला अस्पताल एकमात्र सहारा

जिले में लगभग 13 लाख की आबादी निवास करती है जिनके उपचार का एकमात्र सहारा जिला चिकित्सालय है। जहां 80 प्रतिशत चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। यही कारण है कि लाखों रुपये महंगी मशीन डाक्टर की पदस्थापना न होने के कारण धूल फांक रही है। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा झूठी घोषणा कर वाहवाही लूटी जा रही है। 

युवक कांग्रेस ने सांसद के आवास पर बजाई घंटी व थाली

घोषणा की तरफ सांसद का ध्यान आकृष्ट कराने विरोध स्वरूप युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव थापक के नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को सांसद विष्णुदत्त शर्मा के आवास के सामने घंटी व थाली बजाकर धरना दिया। साथ ही जिला अस्पताल में जल्द सिटी स्कैन मशीन स्थापित कराये जाने की मांग की। 

इस दौरान कहा गया कि पन्ना से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गये बृजेंद्र प्रताप सिंह जिले के आमजनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। यही कारण कि पन्ना जिला प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा पिछड़ता जा रहा है।

Tags:    

Similar News