UP : चित्रकूट जेल में हुई फायरिंग में तीन अपराधी मारे गए

चित्रकूट। उत्तरप्रदेश के कर्वी चित्रकूट में जेल में बंद कैदियों के बीच शुक्रवार को गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई जहां गोली चलने से तीन कुख्यात कैदियों की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग की गई। घटना में मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला की मौत हो गई है।

Update: 2021-05-14 16:31 GMT

चित्रकूट। उत्तरप्रदेश के कर्वी चित्रकूट में जेल में बंद कैदियों के बीच शुक्रवार को गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई जहां गोली चलने से तीन कुख्यात कैदियों की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग की गई। घटना में मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला की मौत हो गई है।

बताया गया है कि पश्चिमी यूपी का मुकीम काला बड़ा बदमाश था। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अंशु दीक्षित भी मारा गया है। मेराजुद्दीन और मुकीम मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे बताए गए हैं। जिन्हें सहारनपुर और बनारस जेल से लाया गया था।

जानकारी अनुसार फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अंशुल को सरेेंडर करने के लिये कहा लेकिन वह लगातार फायरिंग करता रहा। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी उपमहानिरीक्षक कारागार इलाहाबाद रेंज पीएन पाण्डेय मौके पर पहुंचे हैं।

बताया गया है कि पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश अंशुल दीक्षित ने सुबह की परेड के दौरान अपने साथ बंद मेराज अहमद और मुकीम काला पर गोलियां चला दी। जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अंशुल जेल के भीतर भी फायरिंग करने लगा। जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। अब सवाल यह उठता है कि अंशू के पास पिस्टर कहां से आई। इस कार्रवाई में अपराधी भी खत्म हो गये सबूत भी नष्ट हो गया कि आखिर यह घटना हुई कैसे?

Tags:    

Similar News