झांसी मेडिकल कॉलेज में आग: 10 नवजातों की दर्दनाक मौत, 39 बच्चों को निकाला गया; कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

झांसी के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद सरकार पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

Update: 2024-11-16 07:07 GMT

उत्तरप्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात एक भयानक आग लग गई, जिसमें 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह आग अस्पताल के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में लगी थी। आग लगने के बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बताया जा रहा है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर हो चुका था, जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सेना को भी बुलाया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।

यूपी सरकार पर लापरवाही के आरोप

इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस ने इस घटना के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी झांसी पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News