Longest Train Of India Vasuki: भारत की सबसे लम्बी मालगाड़ी वासुकी ट्रेन के बारे में जानिए

India's longest freight train Vasuki: वासुकी मालगाड़ी की लम्बाई 500 मीटर या एक किलोमीटर नहीं है

Update: 2022-07-23 11:00 GMT

Longest Train Of India Vasuki Train: भारत दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाला देश है, जहां हर रोज़ तीन करोड़ लोग सफर करते हैं. आपने नोटिस किया होगा कि मालगाड़ियां सामान्य पैसेंजर ट्रेनों से काफी बड़ी होती हैं. जिसमे दर्जनों कोच होते हैं. कुछ माल गाड़ियां तो 1 किलोमीटर जितनी लम्बी होती हैं. लेकिन आज हम आपको भारत की सबसे बड़ी मालगाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतनी बड़ी है कि आपको उसके इंजीन से लेकर आखिरी कोच तक पहुंचने के लिए ऑटो करना होगा। 

हम बात कर रहे हैं वासुकी मालगाड़ी (Freight Train Vasuki) कि, जो भारत की सबसे लम्बी ट्रैन (Longest Train Of India) है. वासुकी मालगाड़ी में डिब्बों की संख्या 295 है. और इस ट्रेन के ज़रिये बड़े पैमाने पर सामग्रियों का आयात निर्यात होता है. 

वासुकी से पहले रेलवे द्वारा कई लम्बी ट्रेने संचालित की गई थीं. जैसे 'अनाकोंडा ट्रेन' 'शेषनाग ट्रेन' जो भारत की सबसे लम्बी ट्रेन हुआ करती थी. लेकिन अब रेलवे ने एक और सबसे लम्बी ट्रेन शुरू की है जिसका नाम वासुकी मालगाड़ी है। 

भारत की सबसे लम्बी ट्रेन 

वासुकी मालगाड़ी भारत की सबसे लम्बी ट्रेन बन गई है, जिसमे 295 डिब्बों वाली रेल गाड़ी है. इस ट्रेन को चलाने के लिए 5 इंजन का इस्तेमाल होता है. यह ट्रेन रायपुर रेल मंडल के भिलाई से बिलासपुर रेलमंडल के कोरबा के लिए चलती है. 

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन 

Longest Train In The World: वासुकि ट्रेन ना सिर्फ भारत की बल्कि दुनिया की सबसे लम्बी रेलगाड़ी है. वासुकी ट्रेन की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है. वासुकी मालगाड़ी को दौड़ाने के लिए अलग रूट पर ट्रैक बनाए गए हैं, जिन्हें डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) नाम दिया गया है. इनमें से कई फ़्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. 


 

Tags:    

Similar News