EPFO Latest Update December 2022: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बहुत जल्दी खाते में आने वाला है पैसा, फटाफट जाने

EPFO Latest Update December 2022: पीएफ खाताधारकों के लिए ईपीएफओ ने एक बड़ी खुशखबरी दी है।

Update: 2022-12-09 06:39 GMT

EPFO Latest Update December 2022: पीएफ खाताधारकों के लिए ईपीएफओ ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। काफी दिनों से ब्याज के इंतजार में बैठे पीएफ खाताधारको का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। कई बार लोगों द्वारा ट्विटर एवं अन्य माध्यमों से अपना विरोध भी दर्ज करवाया। जिसके जवाब में ईपीएफओ ने देरी होने का कारण तथा ब्याज के पैसे पीएफ खाताधारकों के खाते में कब जमा होंगे इसकी जानकारी दी है।

ट्विटर पर दर्ज की गई शिकायत PF Latest Update

जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 के अंशदान का ब्याज पीएफ खाताधारकों के खाते में नहीं जमा किया गया। इस पर कई पीएफ खाताधारकों ने ईपीएफओ, वित्त मंत्रालय और पीएमओ इंडिया टाइप करते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। किए गए टाइट में कहा गया कि ईपीएफओ को इस तरह की लूट बंद कर देनी चाहिए। अगर वह गरीबों के पैसे का ब्याज नहीं दे सकती तो पैसे लेने का कोई अधिकार नहीं होता।

ईपीएफओ ने दिया जवाब PF Latest Update

लोगों की इस नाराजगी को देखते हुए ईपीएफओ ने वापस रीट्वीट कर जानकारी दें। ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि प्रिय सदस्य ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है और जल्दी ही आपके खाते में दिखाई देगी। जब भी ब्याज जमा किया जाएगा इसका पूरा भुगतान किया जाएगा। ब्याज की हानि किसी को नहीं होगी।

इस जवाब के बाद खाताधारकों को राहत मिली है। अब लोगों को लगने लगा है कि बहुत जल्दी ईपीएफओ राशि जमा कर देगा। लोगों ने माना कि वास्तव में यह एक लंबी प्रक्रिया है कभी कबार इस तरह से देरी हो सकती है।

Similar News