139 नंबर पर कॉल करके मिलेगी बड़ी सुविधा, पढ़िए पूरी खबर
बीना: कोरोना काल में देश आर्थिक तंगियो से जूझ रहा है ऐसी में रेलवे भी अब अपनी भरपाई करने में तुल गया है. आपको बता दे की रेलवे ने पार्शल की सुविधा के लिए 139 नंबर लांच कर दिया है. इस नंबर से व्यापारी घर बैठे अपने सामान की लोकेशन ले सकते है.
रेलवे ने यात्रियों की शिकायतों और रेल रिजर्वेशन संबंधी मामलों के लिए 139 हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है, जिसमें रेलवे ने अब इस टोल फ्री नंबर 139 में माल ढुलाई और पार्सल मार्केटिंग का विकल्प भी जोड़ा है। लोग इस नंबर पर फोन करके ट्रेन में माल ढुलाई सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इंदौर के C-21 की तीसरी मंजिल से कूद गई महिला, कारण जान दंग रह जाएंगे आप…
इंदौर : शहर के C-21 मॉल में एक युवती ने अचानक तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद पूरे मॉल में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि युवती ने मॉल से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है।
युवती की छलांग के बाद पूरे मॉल में सनसनी फैल गई। C-21 मॉल के स्टाफ सलीम खान का कहना है कि युवती की हरकतों के बाद स्टाफ ने नजर रखी थी लेकिन कूदने की कोशिश कर रही थी तो स्टाफ ने दौड़ बचाने की कोशिश की थी। लेकिन लोग पास में पहुंच पाते तबतक वह कूद गई। घटना के बाद स्टाफ घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक युवती सानिया सुमन की हाल में ही शादी हुई है। और शादी के बाद ही 3 दिन पहले पति की दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे युवती काफी दुखी थी। मॉल में मौजूद लोगों की माने तो युवती ने दोपहर 12 बजकर 23 मिनिट पर तीसरी मंजिल से छलांग लगाई और अपनी जान देने के कोशिश की। सानिया की शादी 15 दिन पहले ही उज्जैन में हुई थी। घटना के बाद से ही युवती अवसाद में थी।