एमपी के इस स्टेशन को मिली इंदौर, ग्वालियर, रतलाम की 3 नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, लाखो रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ
Kolaras Station Train Stoppage News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
Kolaras Station Train Stoppage News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे द्वार गाड़ी संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का दिनांक 05.05.2023 से, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिण्ड रतलाम एक्सप्रेस का दिनांक 06.05.2023 से एवं गाड़ी संख्या 14318/14317 देहरादून- इंदौर-इंदौर एक्सप्रेस का दिनांक 05.05.2023/ 07.05.2023 से कोलारस स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।
विधायक कोलारस बीरेन्द्र रघुवंशी दिनांक 05.05.2023 को गाड़ी संख्या 14318 देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस के कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुंचने पर स्वागत किया एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक, रेल प्रशासन की ओर से सहायक वाणिज्य प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। गाड़ी की समय सारणी गाड़ी संख्या 11125 रतलाम- ग्वालियर एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 03.48 बजे पहुँचकर, 03.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 21.48 बजे पहुँचकर 21.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 2- गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 03.48 बजे पहुँचकर, 03.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।