Third Wave Of Corona : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कुछ ऐसा, पढ़िए..

Third Wave Of Corona : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कुछ ऐसा, पढ़िए..Third Wave Of Corona :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के प्रयास किए जाएं कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में देश-दुनिया का अध्ययन करें। विशेषज्ञों के साथ चर्चा करें तथा उसके अनुसार तैयारी करें। स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाया जाए।;

Update: 2021-05-28 13:57 GMT

Third Wave Of Corona :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के प्रयास किए जाएं कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में देश-दुनिया का अध्ययन करें। विशेषज्ञों के साथ चर्चा करें तथा उसके अनुसार तैयारी करें। स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाया जाए।

मुख्यमंत्री आज मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। किल कोरोना अभियान-4 के तहत अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं, ट्रेसिंग की जाए और माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं। एक-एक मरीज की पहचान कर उन्हें निशुल्क मेडिकल किट प्रदान करने का कार्य निरंतर जारी रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण का मूल मंत्र 'जनता की भागीदारी' है।

गांव, कस्बों शहरों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करें। चौहान ने कहा कि प्रदेश की 22813 में से 20565 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हैं। चौहान ने कहा कि प्राणायाम से फेफड़े मजबूत होते हैं। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग मिलकर योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण जारी रखें।

Similar News