रीवा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे सुबोध कुमार जैन, हाईकोर्ट जबलपुर ने किए थोकबंद तबादले
Rewa News: एमपी रीवा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन होंगे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने शुक्रवार की देर रात थोकबंद तबादले किए हैं।;
एमपी रीवा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन होंगे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने शुक्रवार की देर रात थोकबंद तबादले किए हैं। आदेश में सिरमौर, हनुमना, त्योंथर और मऊगंज के न्यायाधीश भी प्रभावित हुए हैं। तबादले में इंदौर के न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन का भी नाम शामिल है जिन्हें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा बनाया गया है। वहीं देवनारायण मिश्रा को रीवा से बालाघाट प्रधान न्यायाधीश फैमली कोर्ट भेजा गया है। इसके साथ ही अन्य न्यायिक अधिकारियों का नाम भी तबादला सूची में शामिल है।
ये न्यायिक अधिकारी हुए इधर से उधर
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा किए तबादले में न्यायिक अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। जिसमें सुबोध कुमार जैन इंदौर से रीवा, देवनारायण मिश्रा रीवा से प्रधान न्यायाधीश फैमली कोर्ट बालाघाट, राजेन्द्र कुमार शर्मा चतुर्थ जिला जज रीवा से झाबुझा, इनके स्थान पर कुमारी पदमा जाटव को भोपाल से रीवा भेजा गया है। मानवेन्द्र पवार एडीजे सिरमौर के स्थान पर संजय वर्मा नरसिंहपुर से रीवा, हीरालाल अलावा सिविल जज क्लास वन सिरमौर रिक्त न्यायालय में भेजे गए हैं।
तबदला सूची में इनका भी नाम
हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा शुक्रवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची में साजिद मोहम्मद मंदसौर से दीनारायण सिंह के स्थान पर मऊगंज आए। दिव्या सिंह सिविल जज का इंदौर तबादला किया गया है। अमित मालवीय को त्योंथर से ग्वालियर भेजा गया है। उत्कर्षराज सोनी को हनुमना से डिंडोरी भेजा गया है। जबकि मीनाक्षी रावत को रीवा से ग्वालियर स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर स्वाती रघुवंशी को पदस्थ किया गया है।