RGPV Bhopal: संस्था की 19.48 करोड़ की राशि निजी खातों में ट्रांसफर करने के आरोप में RGPV के कुल सचिव आरएस राजपूत निलंबित

RGPV Bhopal: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल की राशि निजी खाते में डाले जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच किये जाने हेतु विभागीय आदेश दिनांक 19/2/2024 के द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

Update: 2024-03-03 04:23 GMT

RGPV Bhopal: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल की राशि निजी खाते में डाले जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच किये जाने हेतु विभागीय आदेश दिनांक 19/2/2024 के द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

गठित जांच समिति द्वारा आज दिनांक 02/03/2024 को प्रस्तुत प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत किया गया। प्रथम दृष्टतया जांच प्रतिवेदन अनुसार 19.48 करोड़ रूपये अनाधिकृत रूप से अपराधिक षड्यंत्र कर निजी खातों में स्थानान्तरण किया जाना पाया गया है। शासन द्वारा प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत प्रकरण की एफआईआर दर्ज किये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से तत्कालीन कुलसचिव डॉ आर एस राजपूत को निलंबित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

सेवा निवृत्त वित्त नियंत्रक श्री एच के वर्मा के विरूद्ध पृथक से कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रकरण में राजीव गांधी विश्वविद्यालय के संबंधित शाखा में पूर्व से पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के निलंबन का निर्णय लिया गया है। संबंधित शाखा में संबंधित पदों पर अन्य अमले की पदस्थापना का निर्णय लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जा रही है.  जो समस्त मामलों की जांच करेगी।

Tags:    

Similar News