Railway News: रेल यात्रियों को राहत, एमपी की 10 ट्रेनों में बढ़ेंगी थर्ड एसी की 800 बर्थ, यह रेलगाड़ियां शामिल

MP News: रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने रेलवे द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में जहां ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है तो वहीं लोगों को कन्फर्म सीट नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Update: 2023-06-02 08:12 GMT

रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने रेलवे द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में जहां ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है तो वहीं लोगों को कन्फर्म सीट नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। जिससे लोगों को अतिरिक्त बर्थ की सुविधा मुहैया हो सकेगी और उन्हें आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

एमपी के रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिससे अतिरिक्त भीड़ का दबाव ट्रेनों में कम हो सकेगा। एमपी की दस ट्रेनों में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। यह कोच थर्ड एसी का होगा। इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी में 80 सीट की अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। ऐसे में दस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लग जाने से 800 सीट यात्रियों के लिए बढ़ जाएंगी।

इन रेलगाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच की सुविधा

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12121 जबलपुर से निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्राति एक्सप्रेस में जबलपुर से 7 जून से और गाड़ी संख्या 12122 निजामुद्दीन से जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 8 जून से इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

जबलपुर से निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12189 में जबलपुर से 9 जून और गाड़ी संख्या 12190 निजामुद्दीन से जबलपुर महाकौषल एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 10 जून से अतिरिक्त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर से निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जबलपुर से 14 जून से अतिरिक्त थर्ड एसी श्रेणी का कोच लगाया जाएगा। जबकि गाड़ी संख्या 22182 निजामुद्दीन से जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 15 जून से कोच लगाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस में जबलपुर से 10 जून से लोगों को अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 12159 अमरावती से जबलपुर एक्सप्रेस में अमरावती से 11 जून से यह सुविधा मुहैया हो सकेगी।

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में जबलपुर से 12 जून से और गाड़ी संख्या 12182 अजमेर से जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में अजमेर से 13 जून से थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस में जबलपुर से 17 जून से और गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर से जबलपुर एक्सप्रेस में यशवंतपुर से 18 जून से यह सुविधा लोगों को मिलेगी।

गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में जबलपुर से 20 जून से और गाड़ी संख्या 12193 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से जबलपुर एक्सप्रेस में श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 21 जून से कोच लगाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर से इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में जबलपुर से 24 जून से और गाड़ी संख्या 22191 इंदौर से जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस में इंदौर से 25 जून से कोच लगेगा।

गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर से सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 21 जून से और गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ से जबलपुर एक्सप्रेस में सोमनाथ से 23 जून से कोच लगाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 26 जून से और गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ से जबलपुर एक्सप्रेस में सोमनाथ से 26 जून से इकोनॉमी थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जिससे लोगों को काफी सुविधा मुहैया हो सकेगी।

Tags:    

Similar News