REWA, SATNA, SAGAR सहित इन 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़िए...
भोपाल : मौसम विभाग ने एक बार भी एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश के कई जिलों में भयंकर बारिश होने वाली है. आपको बता दे की पूर्व में भी मौसम विभाग की चेतावनी कारगर साबित हुई है. मौसम विभाग की माने तो REWA, SATNA, SAGAR,
Damoh, Chhatarpur, Tikamgarh, Narsinghpur, Betul, Harda, Burhanpur, Khandwa, Khargone, Guna, Ashoknagar, Bhind और Morena में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गयी है.
मिली जानकरी के मुताबिक बैतूल जिले में बारिश की लंबी खींच से फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं वहीं बुधवार सुबह घोड़ाडोंगरी विकासखंड में मक्का और गन्ने की फसल पर तेज हवाओं का जमकर कहर बरपा।
इस विकासखंड के ग्राम जुआड़ी, कोयलारी, छुरी, मयावानी, हीरावाड़ी, सीताकामाथ, केरिया, माथनी, कुही, मेहकार, चारगांव, रतनपुर, शोभापुर, रानीपुर सहित आसपास के ग्रामों में तड़के सुबह 3.30 से 4 बजे के बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे मक्का व गन्ना की कमर ही टूट गई और पूरी फसल खेत में बिछ गई है।