MPTET Reservation: EWS अभ्यर्थियों को होगा फायदा, मिल सकती है मार्क्स में छूट

EWS अभ्यर्थियों को MPTET परीक्षा में छूट मिल सकती है।

Update: 2022-04-12 11:12 GMT

MPTET EWS News, MPTET EWS Passing Marks: आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण अभ्यर्थियां को दिए जाने वाले आरक्षण में अब ओबीसी और एससी एससी की तरह क्वालीफाइंग मार्क्स 75 अंक यानी 50 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है। ईडब्ल्यूएस आरक्षण संघ के आवेदन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव संजय गोयल ने लोक शिक्षण आयुक्त को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने 2019 ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान किया था। लेकिन क्वालीफाइंग मार्क्स अधिक होने से इसका लाभ अभ्यर्थियों को नहीं मिल पा रहा है।

ओबीसी आरक्षण और एससी-एसटी वर्ग के लिए क्वालीफाइंस मार्क्स 75 है। जबकि ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए 85 है। 2018 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी क्वालीफाइंग मार्क्स कम होने से लाभ नहीं मिल पाया था। इसी कड़ी में ईडब्ल्यूएस आरक्षण संघ ने उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक पात्रता परीक्षा में ईडब्ल्यूएस क अभ्यर्थियों के क्वालीफाइंग मार्क्स 75 किए जाने और उम्र में 5 साल की छूट देने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News