MP Transfer 2022: कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर एमपी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, जाने कब होगे तबादलें

MP Transfer: एमपी सरकार ने 17 सिंतबर से 5 अक्टूबर तक कर्मचारियों के तबादला पर लगी रोक को हटाने का निणर्य लिया है

Update: 2022-09-07 05:16 GMT

MP Transfer 2022:  प्रदेश के उन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, जो कि काफी समय से तबादले का इंतजार कर रहे है। दरअसर मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने बैठक के दौरान तबादले को लेकर चर्चा करते हुए निणर्य लिया है। जिसके तहत 18 दिन के लिए कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को हटाया है। जिससे थोक के भाव कर्मचारी इधर-से-उधर किए जाएगें।

17 सिंतबर से होगे तबादले

कैबिनेट जो फैसला लिया है उसके तहत 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक शासकीय कर्मचारियों के तबादले (transfer of employees) किए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी पहले ही तैयार की जा चुकी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह में मध्यप्रदेश शासन की स्थानांतरण नीति की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।

20 प्रतिशत होगे तबादलें

तबादले को लेकर जो पॉलिसी तैयार की गई है। उसके तहत जिले के अंदर स्थानांतरण प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे। किसी भी संवर्ग में 20 प्रतिशत से अधिक स्थानांतरण नहीं किए जाएंगे। आदिवासी विकासखंड सहित दूरस्थ इलाकों में स्थानांतरित अधिकारी को तब तक कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा, जब तक दूसरा अधिकारी कार्य ग्रहण न कर ले।

महिलाओं को उनके गृह जिले में मिलेगा मौका

एमपी सरकार ने महिलाओं के लिए निणर्य लिए है कि अविहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं के प्रकरण में उन्हें गृह जिले में स्थानांतरित किया जा सकेगा। कृषि विकास संचालनालय और कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को गृह तहसील एवं विकासखंड को छोड़कर गृह जिले में पदस्थ किया जा सकेगा। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता या इससे अधिक होने और एक वर्ष से कम सेवा अवधि रहने पर तबादला नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News