MP News: सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन को लेकर नहीं तय हुआ पैमाना, अभिवावकों की बढ़ी चिंता
MP News: सत्र प्रारंभ होने में केवल 1.5 माह का ही समय बचा हुआ है सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है।;
MP News: सरकार जहां सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) का संचालन प्रभावी तरीके से करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ इन संस्थाओं में बच्चों के एडमिशन सम्बन्धी किसी प्रकार की गाइडलाइन (CM Rise Schools Admisson Guideline) जारी नहीं की गई है। जबकि सत्र प्रारंभ होने में केवल 1.5 माह का ही समय बचा हुआ है। हालांकि विभाग का कहना है कि ज्यादा आवेदन आने पर एडमिशन लॉटरी सिस्टम से होगा। 16 जून से स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की कक्षाएं प्रारंभ करने जा रहा है। इसी दिन प्रदेश के प्रारंभिक चरण में शुरू किए जा रहे सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) की शुरूआत कर रहा है। सत्र जहां नजदीक है वहीं बच्चों के एडमिशन पर अभी तक विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे अभिवावकों की चिंता बढ़ गई है। पालकों का कहना है कि जब करोड़ों रूपए खर्च कर स्कूल खुल रहे हैं, तो गरीब बच्चों के प्रवेश की स्थिति भी तो स्पष्ट होनी चाहिए। इस विलंब पर शिक्षकों ने भी सवाल उठाए हैं। मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव राजीव शर्मा का कहना है कि अभिभावक जो तर्क रख रहे हैं, वह पूरी तरह से सही नहीं है। सरकार ने धारणा बनाई है कि गरीबों के बच्चे भी अमीरों की तरह सुविधाओं में पढ़ें। इसलिए स्कूलों को कार्पोरेट रूप दिया गया है। बसें लगाई जा रही है। स्कूलों की बनावट पर अरबों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। जब इतना सब किया जा रहा है तो एडमिशन को लेकर स्पष्ट नियम सरकार क्यों तय नहीं कर पा रही है।