MP: अगले 48 घंटे में 16 जिलों में होगी जोरदार बारिश, पढ़ लीजिए नहीं रह जाएंगे अन्जान

MP: अगले 48 घंटे में 16 जिलों में होगी जोरदार बारिश, पढ़ लीजिए नहीं रह जाएंगे अन्जान MP/भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश में मानसून;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

MP: अगले 48 घंटे में 16 जिलों में होगी जोरदार बारिश, पढ़ लीजिए नहीं रह जाएंगे अन्जान

MP/भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश में मानसून (MP Monsoon Update) प्रवेश कर गया है। बैतूल में पहली बारिश से बीते 24 घंटे में 15 मिमी पानी बरस गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में मानसून (Monsoon) सेट हो गया है। यह अब साउथ ईस्ट के बैतूल और सिवनी को छूते हुए छत्तीसगढ़ और बिहार से आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ( mp weather ) का पूर्वानुमान था कि मानसून 15 या 16 जून को मध्य प्रदेश में दाखिल होगा, जो कि हो चुका है। मानसून की दस्तक के साथ ही आज कई जिलों में भारी बारिश ( heavy rahin ) के भी आसार हैं।

CORONA संक्रमण मामले में मध्यप्रदेश पहुंचा 8वें स्थान पर, पढ़िए

मानसून में नमी आने से प्रदेशभर (MP Monsoon Update) में बारिश शुरू हो गई है। अगले 24 घंटे में शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रीवा, सागर और भोपाल में भी बारिश की संभावना है, जबकि ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं पानी गिर सकता है।

इन जिलों में हुई बारिश

मानसून अपने प्रवेश के साथ मध्य प्रदेश के कुछ ज़िलों पर मेहरबान हुआ. खजुराहो में 17.6 मिमी, नौगांव 01 मिमी, ग्वालियर 1.2 मिमी, सतना 9 मिमी, रीवा 26 मिमी, सीधी 02 मिमी और रतलाम में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

मानसून के मध्य प्रदेश में पहुंचने के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिला में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शहडोल, होशंगाबाद और इंदौर संभाग के जिले में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, तो वही रीवा, सागर, उज्जैन और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में ढाई करोड़ लागत के विद्युत वृत्त भवन का शिलान्यास

अच्छी बरसात होने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में चार सिस्टम सक्रिय हैं। पूर्वी मध्यप्रदेश और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का सम्मिलन उत्तरी अक्षांश पर मध्य भारत में 3.1 एवं 4.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसी तरह एक द्रोणिका उत्तर पश्चिमी राजस्थान से ओडिशा तट तक जा रही है। पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।शुक्ला ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में इंदौर संभाग के जिलों में अच्छी बरसात होने की संभावना है।

गुना और ग्वालियर सबसे गर्म रहा

प्रदेश में गुना और ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर, भोपाल में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस सामान्य रहा।

MP: उपचुनाव से पहले गृहमंत्री ने दी बड़ी सौगात, पढ़िए जरूरी खबर

बिजली गिरने से दो की मौत

मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के मनेरी चौकी अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मनेरी पुलिस चौकी प्रभारी उसराठे ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे पड़रिया गांव में खेत की जुताई कर रहे किसान कमल सिंह मरावी (56) की बिजली गिरने से मौत हो गई। दूसरी घटना भी मनेरी चौकी क्षेत्र में ही गौराम बाबा पहाड़ी में हुई। जहां कंधी लाल (50) पुत्र राम लाल उइके की मौत हो गई।

[signoff]

Similar News