MP Electricity: मध्य प्रदेश में घरेलू बिजली 3.5% महंगी हुई, 8 अप्रैल से लागू होगा नया टैरिफ

MP Electricity: मध्य प्रदेश में आम आदमी को एक बार फिर झटका लगा है. राज्य में घरेलू बिजली 3.5% तक महंगी हो गई है. नया टैरिफ 8 अप्रैल से लागू होगा.;

Update: 2022-04-01 05:18 GMT

MP Electricity

मध्यप्रदेश में आम आदमी को बिजली के बिल (Electricity Bill) का बड़ा झटका लगने वाला है। राज्य में 8 अप्रैल से घरेलू बिजली (Domestic Electricity Rates in MP) 3.5% महंगी हो जाएगी। विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) ने गुरुवार को नए वित्तीय वर्ष के लिए टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक बिजली खपत के बदले वसूला जाने वाले फिक्स चार्ज में भी 5 से 12 रु. प्रति किलोवॉट तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

बिजली मामलों के जानकार राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि 3.5% बिजली महंगी होने से अब उपभोक्ता को 300 यूनिट के बिल पर 71 रु. ज्यादा देने होंगे। 200 यूनिट का बिल 1370 से बढ़कर 1419 रु. हो जाएगा। जबकि सभी श्रेणी के उपभोक्तओं को मिलाकर बिजली दरों में ओवरऑल 2.64% की बढ़ोतरी हुई है।

बीपीएल कैटेगरी के उपभोक्ताओं का स्लैब भी 3.34 रु. प्रति यूनिट कर दिया गया है, जो पहले 3.25 रु. प्रति यूनिट था। बता दें कि एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी (MP Power Management Company) ने नियामक आयोग को 8.71% बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले साल 2019-20 में 7%, 2020-21 1.98%, 2021-22 में 0.63% दरें बढ़ाई गई थीं।

ऐसे समझें कैलकुलेशन

यूनिट

पुरानी दरें

नई दरें

0-504.134.21
51-1505.055.17
151-3006.456.55
300 से अधिक6.656.74

*(दरें रूपए प्रति यूनिट के मानक पर)

Tags:    

Similar News